सूरज साहू हत्याकांड: विधायक आवास घेराव के दौरान बेहोश पत्नी से बाहर मिलने तक नहीं आए अरुण वोरा
दुर्ग। सूरज साहू हत्याकांड के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और आप नेता चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। रविवार को नारेबाजी करने के लिए कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के आवास का घेराव किया गया। इस दौरान सूरज की पत्नी ज्योति साहू बेहोश हो गईं।
ज्योति को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह इलाज के लिए हैं। माहौल को देखते हुए विधायक वोरा भी महिला की हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि चार दिनों से कुछ नहीं खाने और पति की मौत से दुखी होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है। भूख हड़ताल में बैठे अन्य लोगों की भी स्थिति खराब है।
दैनिक चिंतक ने कल इस मामले का विशेष Coverage किया था, देखें पूरा वीडियो:-
मृतक सूरज के पिता माणिकचंद साहू, मां सरस्वती साहू, पत्नी ज्योति साहू, और आप के जिला संयोजक डॉ. एसके अग्रवाल सहित कई लोग पटेल चौक में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इन सभी ने पिछले चार दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। जिससे उनकी स्थिति बहुत खराब हो गई है। जान भी चली जाएगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे।
डॉ. साहू का कहना है कि उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है और चक्कर आ रहे हैं। जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, वे यहां से उठने का इरादा नहीं रखते हैं। उनका प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रहेगा। उनकी जान भी जोखिम में है, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे।