CG Breaking : समय पर लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर DEO पर कलेक्टर की कार्रवाई, जाने पूरी खबर…

जशपुर। समय-सीमा में विभागीय प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्ह समय पर विभागीय प्रकरणों का निराकरण नहीं कर रहे थे। जिसके कारण कलेक्टर ने इस कदम की उच्चायता की।

जिला शिक्षा अधिकारी के पास वर्तमान स्थिति में 53 समय-सीमा प्रकरण लंबित हैं, जिनके निराकरण का कार्यवाही नहीं हो रहा था। बार-बार दिए जाने वाले निर्देशों के बावजूद अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस नोटिस में उक्त कृत्य के लिए घोर उदासीनता का दोषी माना गया है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के खिलाफ है।

कलेक्टर ने अधिकारी को तीन दिनों के भीतर उत्तर देने की अपील की है, और यदि उत्तर संतोषप्रद नहीं होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए उन्हें स्वतंत्र जिम्मेदारी होगी।

रीसेंट पोस्ट्स