कोरोना के खिलाफ अभियान में नेमार शामिल
लंदन। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में भाग ले रहे हैं। इसके लिए नेमार ने सहायता राशि के तौर पर करीब 10 लाख डॉलर की राशि दी है। पेरिस सेंट-जर्मन (पीएसजी) क्लब के स्टार खिलाड़ी नेमार ने इस राशि का काफी हिस्सा यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन फंड (यूनीसेफ) को भी दिया है। माना जा रहा है कि नेमार ने यह राशि अपने दोस्त और ब्राजील के टीवी प्रजेंटेटर लुसियानो हक के सहायता कोष को दान दी है पर यह कितनी है, इसका खुलासा नहीं किया है। नेमार से पहले पीएसजी टीम के स्टार खिलाड़ी काइलन एमबाप्प्पे ने भी पिछले महीने एक बड़ी राशि गुप्त तौर पर दान की थी। एमबाप्पे ने कोरोना के खिलाफ अभियान में सहायता के तौर पर यह राशि एक फ्रांसीसी चैरिटी को दी थी। कोरोना के कहर से बचने के लिए नेमार अभी रियो के बाहर अपनी लक्जरी विला में समय रहे हैं। उन्हें पिछले सप्ताह भी उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें बीच वॉलीबॉल कोर्ट पर दोस्तों के साथ आराम करते हुए एक फोटो खिंचायी थी।