कोरोना पीड़ितों के पांच लाख देंगी महिला निशानेबाज अर्पूवी
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पीड़ितों की सहायता के लिए खेल सितारे आगे आते जा रहे हैं। अब महिला निशानेबाज अर्पूवी चंदेला ने कोविड-19 के खिलाफ जारी अभियान में पांच लाख रुपये की सहायता देने का फैसला किया है। अपूर्वी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन और राजस्थान राहत कोष में दो लाख रुपये की सहायता दी है। अपूर्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन लाख और राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये की सहायता दूंगी।’
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने में चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। वह दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। इसके अलावा 50,000 रुपये सिकंदरा कंटोनमेंट बोर्ड को देंगे। श्रीधर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘एक गौरवॉन्वित भारतीय नागरिक के तौर पर मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में दो लाख और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50,000 रुपये सिकंदराबाद कैंट बोर्ड में दूंगा।’ इससे पहले क्रिकेअर रोहित शर्मा और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी अपनी-अपनी अपनी ओर से सहायता राशि देने की घोषणा की थी।