मध्यप्रदेश का फार्मूला छत्तीसगढ़ में अपनाए जाने पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान- चाहिए ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस को मुंह के बल पटके

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश का फार्मूला अपनाए जाने पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि मध्यप्रदेश में 230 सीटों की तो छत्तीसगढ़ में 90 सीटों की विधानसभा है| सांसदों की संख्या में भी अंतर है, राजनीतिक परिस्तिथियां दूसरी हैं| छत्तीसगढ़ में भी विजय बघेल को टिकट दिए हैं. यह प्रयोग नहीं है, जो जिताऊ हो और कांग्रेस को मुंह के बल पटके ऐसे उम्मीदवार चाहिए| पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के बैक टू बैक दौरे पर कांग्रेस के सवाल खड़े करने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस यह स्वीकारती है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास बड़े नेता हैं|

कांग्रेस के पास तथाकथित रूप से बड़े नेता के नाम पर एक परिवार के तीन सदस्य हैं| खानदारी परिवार के तीन लोग और उनके सीईओ मल्लिकार्जुन अर्जुन खरगे भी हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए अलग-अलग वर्गों को साधने की बात पर अजय चंद्राकर ने कहा कि कोई अलग-अलग वर्ग नहीं होते| भाजपा सामाजिक समरसता में भरोसा करती है| छत्तीसगढ़ की जनता आएगी और प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाभ लेंगे| हम सबको मार्गदर्शन मिलेगा| देश-दुनिया में जो कार्य हो रहा है, उससे छत्तीसगढ़ की जनता भी अवगत होगी|

गृह मंत्री अमित शाह का दौरा बार-बार स्थगित होने पर अजय चंद्राकर ने कहा कि चार राज्य है, जहां खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए खर्चा होता है. और उनके ऊपर देश-दुनिया का भार है| आज आपने देखा होगा कि अजित डोभाल ने कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से चर्चा की ऐसी मसलों को भी गृह मंत्रालय को भी सुलझाना है| लेकिन यह बात छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को समझ में नहीं आएगी|

वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बलौदाबाजार दौरे पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि किसान और सैनिक बहाना है, वह भूपेश बघेल से सनातन धर्म सीखने आ रहे हैं| गीता के उपदेश सुनेंगे, उनसे उपनिषद के बारे में जानेंगे, ताकि उनके सुपुत्र प्रियांक खरगे, इंडिया के दयानिधी स्टालिन है, ए राजा है, वो सनातन धर्म के बारे में अनाप-शनाप बातें न कर सकें, और वो भी जातिवादी बातें मत कर सकें| इसके लिए आ रहे हैं. यह तो एक बहाना है, खर्चा तो सरकार उठाएगी ही|

रीसेंट पोस्ट्स