3 नक्सलियों समेत महिला ने किया सरेंडर…जानिए

सुकमा| सुकमा में नक्सलियों ने किया सरेंडर| महिला समेत 3 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया| छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठनों के सदस्य अब लगातार हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। सुकमा जिले में एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन तीनों नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और सुकमा में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।

तोंगपाल एसडीओपी तोमेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि “सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती मार्जुम इलाके में सक्रिय थे इन तीनों नक्सलियों। तीनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले सभी लाभ को जल्द ही मुहैया कराया जाएगा।”

इन नक्सलियों के सरेंडर से सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा है। सुकमा जिले के प्रमुख पुलिस अधिकारी तोमेश वर्मा ने इस समर्पण को सराहा है और सुरक्षा बलों की सामरिक उपस्थिति को और भी मजबूत किया है।

रीसेंट पोस्ट्स