सीसीटीवी फुटेज से साफ: ट्रेन हादसे का सच सामने आया, रेलवे कर्मचारी की खुली पोल, देखें पूरा वीडियो…

मथुरा। मंगलवार को मथुरा में हुई ट्रेन हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट में एक खुलासा सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि ट्रेन के ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखते समय ट्रेन चलाने में लापरवाही की थी। रिपोर्ट में यह भी उजागर किया गया है कि ड्राइवर हल्के नशे की हालत में थे। हालांकि जांच रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर की गलती के कारण ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ‘क्रू वायस एंड वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम’ ने गलती का पर्दाफाश किया है।

इसमें कहा गया है कि ट्रेन पहुंचने के बाद सभी यात्री उतर गए थे, फिर ड्राइवर सचिन अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखते हुए ट्रेन के डीटीसी कैब (इंजन) में पहुंचे। उसने लापरवाही से इंजन के थ्रोटल पर अपना बैग रख दिया और अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखने में लग गया। इसके कारण बैग के दबाव से थ्रोटल आगे बढ़ गया और ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सचिन पर किए गए ब्रेथलाइजर टेस्ट से पता चला कि वह हल्के नशे की हालत में थे। मथुरा

रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन पहुंची थी, और जब लोको पायलट अपनी ड्यूटी पूरी करके कैब से बाहर आए, तब सचिन चाबियों को लेने के लिए कैब में घुसे। कैब में ही उसके जाने के मिनटों में ही वह चलने लगी, और उसका आधा हिस्सा प्लेटफार्म पर चढ़ गया।

रीसेंट पोस्ट्स