DURG BIG BREAKING: दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का मास्टर माइंड दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, 15 करोड़ का सोना जब्त, जानिए कहां से धराया शातिर
दुर्ग। दिल्ली के जंगपुरा के ज्वेलरी शॉप से रविवार को हुई चोरी के आरोपी छत्तीसगढ़ पुलिस की पकड़ में आए हैं। दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी करने के बाद भिलाई के स्मृति नगर में छिपा था। जिसे दुर्ग व बिलासपुर पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा। लोकेश श्रीवास के पास से 18.5 किलो सोना जब्त किया है। वहीं लोकेश के साथी शिवा चंद्रवंशी को बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार किया है।
बता दें रविवार को दिल्ली के जंगपुरा स्थित ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी हुई। चोर छत काटकर दुकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस चोरों को पकड़ने लगातार संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इस बीच भिलाई के स्मृति नगर से शातिर चोर लोकेश श्रीवास को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा। लोकेश के पास भारी मात्रा में सोने के जेवर मिले। लाेकेश व उसके साथी शिवा को बिलासपुर पुलिस ने गुरुवार को कवर्धा से पकड़ा था लेकिन लोकेश चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद लोकेश की लोकेशन दुर्ग में मिली। दिल्ली जंगपुरा पुलिस के साथ बिलासपुर पुलिस व दुर्ग पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर लोकेश श्रीवास को घेराबंदी कर पकड़ा।
आदतन चोर है लोकेश श्रीवास
लोकेश श्रीवास को लेकर पुलिस ने बताया कि वह आदतन चोर है और चोरी के कई प्रकरणों में जेल की हवा खा चुका है। लोकेश श्रीवास की बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को भी तलाश थी। इसके पूर्व भी लोकेश श्रीवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा में पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और उसके पास से चोरी का 100 फीसदी माल भी बरामद किया था। फिलहाल लोकेश श्रीवास को बिलासपुर पुलिस की कस्टडी में दिया जा रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस की टीम भी लोकेश श्रीवास व उसके साथी की रिमांड पर लेकर दिल्ली रवाना होगी।