गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी: एक की मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी…
कोरबा। जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में चाकूबाजी हो गई। घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया स्थित नहर के पास हुई। गुरुवार को गणेश विसर्जन के लिए पहुंचे दो अलग-अलग समितियों के बीच पहले विवाद हुआ और उसके बाद चाकूबाजी हो गई। चाकूबाजी में 17 वर्षीय कोहड़िया निवासी हरीश कुमार की मौके पर हुई मौत हो गई। वहीं, भूपेंद्र कुमार चाकू लगने से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जांच की शुरुआत कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया स्थित नहर के पास गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान हरीश कुमार व भूपेंद्र कुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। हमले से हरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भूपेन्द्र कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद मौके पर भारी बवाल हुआ। मौके पर मृतक के परिजन व मोहल्ले वाले पहुंच गए और घटना के विरोध में सड़क पर बैठ गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश दी गई। परिजनों के साथ ही मोहल्ले वालों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की गई। घंटों मशक्कत के बाद लोग सड़क से हटे। इधर पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।