बीएसपी कर्मी की सड़क हादसे में मौत: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सेक्टर 9 हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Dainik Chintak Breaking News

भिलाई। सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी डीएन शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उसे गंभीर हालत में पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, डीएन शर्मा बीएसपी से तीन साल पहले रिटायर हो गए थे। इसके बाद वो बीएसपी की ठेका कंपनी के अधीन काम करने लगे थे। सेक्टर 1 में बीएसपी मकान में रह रहे थे। शनिवार सुबह वो मॉर्निंग वाक पर निकले थे।इसी दौरान नेल्सन चौक के पास कोई अज्ञात वाहन आया और उन्हें टक्कर मारकर चला गया। सिर और शरीर में गंभीर चोट आने से लोगों ने उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया। वहां गंभीर स्थिति के चलते आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

भट्ठी थाना प्रभारी विपिन रंगारी का कहना है कि अभी वाहन और उसके चालक का पता नहीं चल पाया है। नेल्सन चौक में जिस जगह पर डीएन शर्मा का एक्सीडेंट हुआ है यहां इससे पहले भी कई सड़क दुर्घटना हो चुकी है। मौत की बात करें तो यह एक्सीडेंट की वजह से दूसरी मौत है। लगभग 15-20 दिन पहले यहां एक और सड़क दुर्घटना हुई थी। इसमें भी मो. सिद्दकी नाम के युवक की मौत हो गई थी।