24 घंटे तक गहरे समुद्र में गणेश मूर्ति के सहारे तैरता रहा बच्चा,

शेयर करें

सूरत: सूरत के एक स्कूल के पांचवीं कक्षा का छात्र गणेश मूर्तियों के विसर्जन को देखने के लिए डुमस समुद्र तट पर गया था। गणेश मूर्तियों के विसर्जन को देखने के लिए गहरे पानी तक चला गया। उसका नाम लखन था और उसके परिवारवाले उसे एक दिन तक खोजते रहे, लेकिन उन्होंने उसे कहीं नहीं पाया। लोगों ने इसे समझ लिया कि अब यह जिन्दगी में नहीं है। लेकिन एक चमत्कार हुआ और बच्चा जिन्दा वापस आया। यह सौभाग्यशाली घटना गणेश मूर्ति के विसर्जन के समय समुद्र में गिरी मूर्ति के बचाव पर आधारित है। लखन ने समुद्र में मूर्ति को 24 घंटे तक पकड़े रहा। वह समुद्र के किनारे से 18 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर था जब मछली पकड़ने वाली नाव ‘नवदुर्गा’ आई। लखन ने आवाज दी और हाथ हिलाया, जिसे देखकर मछुवारे तुरंत पहुंचे। उन्होंने लखन को नाव में स्थान दिया।

लखन को नवसारी के धोआली बंदरगाह पर पहुंचाया गया, और जब वह तट पर पहुंचा, तो पुलिस को सूचना दी गई कि उन्होंने बच्चे को समुद्र से बचाया है। नाव के पहुंचने से पहले वहां एंबुलेंस पहुंच गई थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका चेकअप किया गया। बच्चे के परिवारवाले भी उसे देखने के लिए पहुंचे, और उनकी आँखों में खुशी के आंसू थे।।

You cannot copy content of this page