6.2 रिक्टर स्केल का जोरदार भूकंप! दिल्ली से उत्तराखंड तक हिली भूमि, नेपाल में था केंद्र

नई दिल्ली: आज दोपहर 2.50 बजे के आसपास, दिल्ली और उसके आसपास क्षेत्रों में एक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह विदित हो गया कि एक बड़ा भूकंप था, जिसके बाद थोड़ी देर तक कई छोटे झटके भी आए। लोग डर गए और अपनी सुरक्षा के लिए अपने स्थानों से बाहर निकले। नेपाल में भी भूकंप का केंद्र था। इसके बाद उत्तराखंड और लखनऊ क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप की तीव्रता को 6.2 रिक्टर स्केल पर मापा। भूकंप का केंद्र नेपाल में था और वहां से किसी भी नुकसान की खबर नहीं आई है।

धरती के अंदर कई तरह के प्लेट्स मौजूद हैं। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होते हैं। ये धरती के नीचे लगातार घूमती रहती है। जब ये आपस में टकराते हैं या इसमें हलचल होती है तो भूकंप आता है।

वर्तमान में दिल्ली में बड़े भूकंप की कोई आशंका नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे और मध्यम झटकों के आवागमन के कारण भूमि के नीचे की गर्मी बाहर आ जाती है, जिससे बड़े भूकंप की संभावना कम हो जाती है।

पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में छोटे और मध्यम भूकंप के आवागमन की घटना हो रही है। यहां के निकट हिमालय क्षेत्र के करीब होने के कारण भी इस तरह के झटके आते रहे हैं। आज के आए झटके तेज थे और करीब 20 सेकंड तक महसूस किए गए।

रीसेंट पोस्ट्स