भारत का कनाडा के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम, 40 दिप्लोमैट्स को देश छोड़ने का आदेश

शेयर करें

नई दिल्‍ली: भारत ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। कनाडा के अभी 62 राजनयिक भारत में मौजूद हैं। भारत ने कनाडा से मांग की है कि वह अपने 40 राजनयिकों को 10 अक्टूबर तक वापस बुला ले। अगर कनाडा इसे पालन नहीं करता है, तो इन राजनयिकों को भारत में राजनयिक छूट नहीं मिलेगी। कनाडा ने अपने उच्चायोग में भारत से बहुत ज्‍यादा राजनयिक रखे हैं और उसका कहना है कि 13 लाख की तादाद में कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के लिए यह जरूरी है। इससे उन्‍हें काउंसलर एक्‍सेस मिलने में आसानी होती है।

कनाडा के साथ इस कदम से रिश्तों में तनाव बढ़ा है। जस्टिन ट्रूडो भारत के निज्‍जर हत्‍याकांड में बार-बार सबूत मांगने के बाद भी अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए हैं। इससे पहले ट्रूडो ने दावा किया था कि निज्‍जर की हत्‍या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। वह अभी तक अपने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दे सके हैं और इसी वजह से दुनिया में वह अकेले पड़ गए हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान भी कनाडा के इन आरोपों को खारिज कर दिया था। यह कदम भारत और कनाडा के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित कर सकता है।

You cannot copy content of this page