भारत के सख्त होते ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के तेवर पड़े नरम

न्यूज रूम: जब भारत ने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने की मांग की, तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के तोन में कमी आई है। ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि कनाडा वर्तमान परिस्थितियों को बिगाड़ना नहीं चाहता है और उन्होंने ओटावा को भारत के साथ स्थिर और साहसी संबंध जारी रखने की प्रतिबद्धता दिखाई। यह टिप्पणी कनाडा और भारत के बीच 41 राजनयिकों के मामले में आई है, जिन्हें भारत ने वापस बुलाने का आग्रह किया है। नई दिल्ली ने ओटावा से भारतीय राजनयिकों की उपस्थिति कम करने का आग्रह किया था, जिसके बाद यह समाचार आया है।

इसी साल जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर ओटावा की ओर से एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया जिससे तनाव बढ़ गया। ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध होने का भी आरोप लगाया था। भारत ने निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था।बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया में 2 नकाबपोश बंदूकधारियों ने 18 जून को निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत ने उसे 2020 में आतंकवादी घोषित किया था।

रीसेंट पोस्ट्स