छत्तीसगढ़ में हादसा: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, चालक की मौत, महिला ने कूदकर बचाई जान
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर केलो नदी में गिर गई। कार में सवार एक महिला ने कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं कार सवार ड्राइवर गाड़ी सहित केलो नदी में बह गया। बुधवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने नदी के अंदर से कार को खोज निकाला। कार सवार ड्राइवर की लाश कार के अंदर पड़ी मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान शहर के एक व्यापारी के रूप में की गई है। ये मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
तेज बहाव के कारण बही कार
बता दें कि ये हादसा मंगलवार की शाम करीब 7 साढ़े सात बजे हुआ है। दरअसल, कार चक्रधर नगर क्षेत्र के पास केलो पुल के नीचे चक्रपथ से गुजर रही थी। चक्रपथ में बरसात के कारण केलो नदी का पानी भरा हुआ था। उसके बावजूद कार चालक ने पार करने की कोशिश की, लेकिन नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण कार पानी में फंसकर नदी में बहने लगी। जिसमे सवार महिला ने जैसे-तैसे कर कार से निकलकर किनारे तक आई और जान बचाने में सफल हो पायी।
कार के अंदर मिली व्यापारी की लाश
वहीं कार में सवार अन्य लोग गाड़ी सहित केलो नदी में बह गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन रात होने के कारण किसी का पता नहीं चल पाया और रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया। हालांकि सुबह होते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों की टीम ने नदी के अंदर से कार को खोज निकाला। वहीं कार सवार ड्राइवर की लाश कार के अंदर पड़ी मिली।