BREAKING NEWS: सहा. जेल अधीक्षक को महापौर नीरज पाल की कार ने मारी टक्कर, बेटी को आई गंभीर चौटें

दुर्ग। भिलाई महापौर नीरज पाल की गाड़ी ने केंद्रीय जेल सहायक अधीक्षक वर्षा संतोष कुंजाम की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कुंजाम और पीछे बैठी उनकी बेटी दूर जा गिरे। उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। पद्मनाभपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं सहायक जेल अधीक्षक और उनकी बेटी उपचाराधीन हैं। सहायक जेल अधीक्षक दुर्ग वर्षा संतोष कुंजाम (41 साल) ने इसकी शिकायत पद्मनाभपुर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम को वो अपनी एक्टीवा CG-08-AX-0161 से अपनी घऱ जा रही थी। स्कूटी में पीछे उनकी बेटी कोया कुंजाम बैठी थी। वो लोग बचत बाजार दुकान, निरंकारी फर्नीचर के सामने स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदी करके घर लौट रहे थे।

शाम 5.45 बजे के करीब उनकी स्कूटी राजेन्द्र पार्क चौक पर रेड सिग्नल होने पर खडी थी। जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ वो गाड़ी को चालू कर रोड क्रास करते समय निकल रहीं थी। इसी दौरान भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्ट्रा CG-07-BW-5554 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दिया। इतनी इतनी तेज थी कि वर्षा कुंजाम और उनकी बेटी कोया एक्टिवा सहित दूर जा गिरे।

सहायक जेल अधीक्षक वर्षा कुंजाम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जिस गाड़ी से उनका एक्सीडेंट हुआ वो भिलाई महापौर की थी। कार की पिछली सीट में महापौर नीरज पाल बैठे थे। एक्सीडेंट होने के बाद उन्होंने अपने वाहन चालक को घटना स्थल से भगा दिया। सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि एक्सीडेंट के चलते उनकी गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई। वर्षा कुंजाम के सिर, जबडे, दोनों हाथ और शरीर में गहरी चोटें आई हैं। उनकी बेटी कोया के सिर के पीछे, पीठ तथा हाथ में चोटें आई हैं। घटना स्थल पर मौजूद प्रभा देवांगन और उनके पति ओमप्रकाश देवांगन के अलावा अन्य लोगों ने उन्हें उठाया और फिर हॉस्पिटल ले जाया गया।