विधानसभा चुनाव की घोषणा: निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, CG में दो चरणों में होगा मतदान, जानिए तारीख…

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा कर दी है। जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अब चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांचों चुनावी राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है।
https://youtu.be/mE-X7KEr9FQ?si=0TtE43HgNblzlF9s
मतदान की तारीख-
- मिजोरम- 7 नवंबर
- छत्तीसगढ़- 2 चरण : 7 और 17 नवंबर
- मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
- राजस्थान- 23 नवंबर
- तेलंगाना- 30 नवंबर
फैक्ट फाइल-
- 5 राज्यों में कुल मतदाता-16.1 करोड़।
- पुरुष वोटर्स की संख्या- 8.2 करोड़।
- महिला वोटर्स की संख्या-7.5 करोड़।
- कुल विधानसभा सीट- 679।
- 60 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे।