भिलाई में वॉल पेंटिग मिटाने पर विवाद: BJP कार्यकर्ताओं ने की शासकीय कर्मचारियों से मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
निगम कर्मचारी सागर दुबे ने शिकायत में पुलिस को बताया कि मै नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्र. 5 मे स्वछता पर्वेक्षक के पद पर कार्यरत हूँ. बी. ई. तक की पढाई किया है। आज दिनांक 10.10.2023 को मुझे कमिशनर साहब के आदेशानुसार संपति विरूपण अधिनीयम के अंतर्गत राजनैतिक पार्टी के दीवाल मे लगे वालपेटिंग को पोतई कर मिटाने के निर्देश देने पर मैं अपने साथी कर्मचारी शशांक शेखर अतुल यादव. बी. के सैम्युअल के साथ सेक्टर 7 ओवरब्रिज के पास दीवाल मे लगे प्रचार के वालपेंट को पोताई करवा कर मिटवा रहे थे तभी सेक्टर 7 निवासी शंकर अपने अन्य साथी के साथ आये और हम लोगो को बोले कि तुम लोग बी.जे. पी पार्टी के प्रचार हेतु लगा वालपेंट को मिटा रहे हो कांग्रेस का क्युं नहीं मिटा रहे हो कहकर माँ बहन की बुरी बुरी गालियां देकर मुझे हाथ मुक्का से एवं डंडे से मुझे मारपीट किया तथा मेरे दोस्त लोगो को धक्का मुक्की करने लगे तथा अपने हाथ में डंडा रखे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना को मेरे साथी दरान एवं आने जाने वाले देखे है रिपोर्ट को पढा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। कार्यवाही चाहता हूं।