कांग्रेस कल उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जाएंगे दिल्ली

शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में, सभी राजनीतिक पार्टियां अब आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही हैं, क्योंकि चुनाव की घोषणा कर दी गई है। साथ ही, उम्मीदवारों की सूची का निरंतर प्रकटन भी शुरू हो गया है। इस क्रम में, कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक का आयोजन AICC कार्यालय में शाम 5 बजे किया जाएगा।

यह अनुमानित किया जा रहा है कि कल CEC उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगाएगा। इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश कल दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे। उनके बाद, वे AICC कार्यालय की बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता का ऐलान तो हो गया हैं और चुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो गई है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की है। गौरतलब है कि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।

You cannot copy content of this page