16 दिनों बाद शुरू हुआ विशाखापट्नम रेल मार्ग
न्यूज रूम| विशाखापट्टनम रेल मंडल के अंतर्गत के के रेल मार्ग पर लैंड स्लाइडिंग के कारण बीते 24 सितंबर से बंद था, लेकिन 16 दिनों बाद अब माल गाड़ियों का आवागमन फिर से बहाल कर दिया गया है। रेलवे की विशेषज्ञ टीम ने 24 घंटे तक यथाशीघ्र रेलवे ट्रैक को साफ किया और मरम्मत की प्रक्रिया में जुटी थी। यह घटना बीते 10 सालों में सबसे बड़ी लैंड स्लाइडिंग का मामला था| रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे ट्रैक के नजदीक पूरी पहाड़ी धंसकर ट्रैक पर आ गिरी थी जिसकी वजह से 10000 क्यूबिक मीटर के करीब पत्थर और मिट्टी ट्रैक पर जमा हो गए थे।
ट्रैक पर दोबारा इस तरह की घटना ना हो और आसपास की पहाड़ियों में लैंड स्लाइडिंग का सही अनुमान लगाने के लिए रेलवे ने रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन लखनऊ के एक्सपर्ट्स को भी मरम्मत के लिए बुलाया था। इसके बाद, रेलवे ने इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, पुणे के विशेषज्ञ इंजीनियरों को ट्रैक सुधारने के लिए बुलाया था। इसके बाद, देर शाम को रेलवे अधिकारी फिर से मालगाड़ियों के परिवहन को इस मार्ग पर पुनर्चालित कर दिया है, लेकिन अब तक यात्री परिवहन को शुरू करने की जानकारी रेलवे द्वारा नहीं दी गई है। यह माना जा रहा है कि एक या दो दिन के परीक्षण के बाद, यात्री ट्रेनों को भी जल्द ही बस्तर के लिए पुनर्चालित किया जाएगा।