नगर निगम के दो कमिश्नरों को शासन ने किया सस्पेंड, जाने वजह…

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर में दो अधिकारियों को उनके कार्य में लापरवाही करने के कारण सस्पेंड करना पड़ा। सस्पेंड करने का आदेश सोमवार को जारी किया गया। निलंबन का आदेश दानियल एक्का, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।

पहले ही दोनों अफसरों का तबादला किया गया था, लेकिन वे शासन के आदेश के विरूद्ध हाईकोर्ट के आदेश से निगम में वापस अपनी जगह पर ड्यूटी कर रहे थे। जोन क्रमांक-2 तिफरा के जोन कमिश्नर एलेक्सियूस एक्का और जोन क्रमांक-7 के जोन कमिश्नर खेल कुमार पटेल का बिलासपुर नगर निगम से अन्य नगर निगमों में 27 जून को तबादला कर दिया गया था। शासन के विरूद्ध दोनों ही अफसरों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर हाईकोर्ट ने 6 जुलाई को दोनों के पक्ष में फैसला दिया।

इन अधिकारियों ने शासन के तबादला आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, और हाईकोर्ट ने 6 जुलाई को इन दोनों के पक्ष में फैसला दिया था। हाईकोर्ट ने शासन के तबादला आदेश को रद्द किया और उन्हें उनकी पूर्ववत पदस्थ करने के आदेश दिए थे। 27 जून को, राज्य सरकार ने नगरीय निकायों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए थे, जिसमें 30 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे। खेल कुमार पटेल को बिलासपुर से हटाकर गुरूर नगर पंचायत और एक्का को तुमगांव नगर पंचायत में सीएमओ के पद पर पदस्थ करने के आदेश दिए गए थे। निलंबर आदेश में, इन दोनों अधिकारियों को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन और विकास क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच किया गया है।

जोन क्रमांक 2 के कमिश्नर, एलेक्सियुस एक्का के खिलाफ पदस्थापना के दौरान कई आरोप थे, जैसे कि पट्टा वितरण के साथ-साथ आवारा मवेशियों को पकड़ने और डीएमएफ और स्कूल जतन योजना के कार्यों में लापरवाही। वहीं, खेल कुमार पटेल के खिलाफ दस आरोप लगाए गए हैं, जिसमें हाईकोर्ट के मामलों में समय सीमा में जवाब पेश नहीं करने के कारण प्रकरण लंबित होने, विभागीय समीक्षा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने का मुख्य आरोप है।

 

रीसेंट पोस्ट्स