अवैध खनन के कारण तीन बच्चियों की मौत, हाईकोर्ट ने कहा- आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हो

बिलासपुर। अरपा नदी में तीन बच्चियों की मौत हो गई थी, इस मामले में अवैध खनन की बात सामने आई है| हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसमें क्षेत्र में हुए अवैध खनन और अरपा नदी की दुर्दशा को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 6 नवम्बर को तय की गई है।

इस मामले में अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाने के सवाल भी उठे थे। कोर्ट ने यह कहा कि केवल पेनाल्टी नहीं, बल्कि एफआईआर भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले से जुड़े सभी चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके साथ ही प्रशासन ने बच्चियों के परिजनों को 12 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। पिछले दो साल में 654 अवैध परिवहन के मामले सामने आए हैं, जिन पर पेनाल्टी भी लगाई गई है। इसमें से 6 अवैध खनन के मामले पर एफआईआर दर्ज हो गया है।