कोरोना: 25 हजार से ज्यादा जमाती क्वारंटाइन, हरियाणा के 5 गांव सील

0

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को एकांतवास में रखा गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव का कहना है कि हरियाणा के 5 गांवों को सील किया गया है और सदस्यों को पृथक वास में रखा गया है, क्योंकि तबलीगी जमात के सदस्य वहां ठहरे थे। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 सदस्यों को अभी तक कालीसूची में डाला जा चुका है।
संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव का कहना है कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे सभी से कोविड-19 के मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने को कहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 नए मरीज़ कोरोना से पॉजिटिव पाए हैं। इस तरह अब यूपी में कोरोना पॉजिटिव के 305 केस हो गए हैं। सोमवार को पॉजिटिव पाए गए 27 केसों में से 21 तबलीगी जमात के हैं। प्रदेश में तबलीगी जमात के पॉजिटिव केसों की संख्या 159 हो गई है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 159 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इसमें आगरा से 29, लखनऊ से 12, मेरठ से 13, गाजियाबाद से 14, सहारनपुर से 13, शामली से 13, सीतापुर से 8, कानपुर से 7, महाराजगंज से 6, गाजीपुर से 5, फिरोजाबाद, हाथरस व वाराणसी से 4-4, हापुड़ से 3, प्रतापगढ़ से तीन, लखीमपुर खीरी से 3, आजमगढ़ से 3, जौनपुर से 2, बागपत से 2, रायबरेली से 3, बांदा से दो, मिर्जापुर से 2, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपर व प्रयागराज से एक-एक केस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स