नई रेलवे समय-सारणी: अक्टूबर से लागू, जानिए महत्वपूर्ण जानकारियां
बिलासपुर| इस वर्ष भी, प्रतिवर्ष की भांति, भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर, 2023 से विभिन्न सेक्शनों में मूल ढांचे को और अधिक विकसित करते हुए समय सारणी में कुछ सुधार किए हैं। इस सुधार के माध्यम से, गाड़ियों के प्रस्थान से आगमन तक के समय को बढ़ाते हुए, 5 मिनिट से लेकर 01 घंटे तक की यात्रा के समय में बचत की जा सकती है।
इसी तरह, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी, 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे के द्वारा चलाई जाने वाली, अप दिशा एवं डाउन दिशा की 229 ट्रेनों के कुछ स्थानों पर समय सारणी में परिवर्तन किया गया है|
अन्य स्थानों में समय सारणी वैसी ही रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप और डाउन दिशा की ट्रेनों में 229 स्थानों पर समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जबकि अन्य रेलवे स्थानों में समय सारणी वैसी ही रहेगी।