तेज रफ्तार ट्रेलर ने आरक्षक की बाइक को जोरदार मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सड़क हादसे में जवान की मौत हो गयी। घटना जांजगीर के पुटपुटा गांव के पास की है, जहां जवान की बाइक को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर जवान ड्यूटी पर जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही वो एनएच 49 पर पुटपुटा गांव के पास पहुंचा, पीछे से आ रही ट्रेलर ने बाइक सवार जवान को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक जवान पुलिस लाइन में पदस्थ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। इधर बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर बीच सड़क पर ही पलट गया। ट्रेलर में कोयला लदा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है।

रीसेंट पोस्ट्स