अंजलि अरोड़ा भिलाई मचाएगी धूम, नवरात्रि में गरबा नाइट्स में होगी शामिल

भिलाई। नवरात्रि के नौ दिनों की उत्साह अब फिर से नजर आने वाला है। भिलाई की शंकराचार्य टेक्निकल कॉलेज कैंपस में होने जा रहे गुंजनस ग्रुप के ढोलीडा सीजन 3 गरबा नाइट में इस बार हजारों युवा गरबे की धुन पर झूमते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएंगे।

बता दे कि इस गरबा नाइट को लेकर तैयारी भी जोर से शुरू हो चुकी है। यहाँ युवा अपने ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर गरबा के स्टेप तक की तैयारी कर रहे हैं। वहीं आयोजन में कई सरप्राइज गिफ्ट का इंतज़ाम भी रखा गया हैं। वही इस गरबा नाइट की खास आकर्षण होंगी सोशल मीडिया की सनसनी अंजलि अरोड़ा होगी। अंजलि इस दौरान हजारों महिला प्रतिभागियों के साथ खुद गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

रीसेंट पोस्ट्स