कलेक्टर के नाम की फर्जी आईडी बनाकर व्यापारी को ठगने की कोशिश कर रहा था साइबर अपराधी
बालोद| जिले में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें किसी ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की है। इस मामले में, दल्लीराजहरा के व्यापारी और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन से मैसेंजर के माध्यम से बातचीत की गई, जिसमें सीआरपीएफ के अधिकारी का पुराना समान और फॉरच्यूनर बेचने की जरूरत बताई|
इस मामले में, ठगी का शिकार होने से पहले ही व्यापारी ने सतर्कता दिखाते हुए पहले तो एकाउंट की जाँच की। इसके परिणामस्वरूप, उसे पता चला कि एक फर्जी आईडी सिर्फ 6 दिन पहले ही बनाई गई थी और जिले के कलेक्टर के नाम से चल रही थी। इसके बाद, व्यापारी ने पूरी घटना की जानकारी कलेक्टर कुलदीप शर्मा को दी, जिससे वह साइबर ठगी से बच सके।