कांग्रेस ने जारी की छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली सूची: 30 नामों की हुई घोषणा, देखिए किसे कहां से मिला मौका…
रायपुर। लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कुल 229 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में बाद में जारी होगी।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है। जारी सूची के मुताबिक 6 नए चेहरों को मौका दिया गया है और 7 विधायकों की टिकट कटी है। वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है।
मंत्री गुरु रुद्र की सीट बदली है. उन्हें नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह बंजारे की जगह प्रत्याशी बनाया गया है। दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के बदले उनके पुत्र छबिंद्र कर्मा को मौका दिया गया है। वहीं पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल की जगह हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी में छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू को टिकट दिया गया है। वहीं अंतागढ़ से अनूप नाग की टिकट काटकर रूप सिंह पोटाई को मौका दिया गया है। साथ ही चित्रकोट से विधायक राजमन बेंजाम की जगह सांसद दीपक बैज को टिकट दी गई है।
देखिए सूची:-