भुवनेश्वर साहू की शहादत बेकार नहीं जाएगी हत्यारों को उसके अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे- केन्द्रीय मंत्री अमित शाह
राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल मैदान में जनसभा को किया संबोधित
राजनांदगांव। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में बिरनपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर साहू को लिन्चिंग कराकर मार डाला। उन्होंने आगे कहा मैं आपको भरोसा दिलाता हूं उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। उसके हत्यारों को उसके अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे। इसलिए हमने उसके पिता को टिकट देकर चुनावी मैदान पर उतारा है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हिसाब मांगा कि बताइए आपने घोटालों के अलावा छत्तीसगढ़ को क्या दिया। भूपेश सरकार ने राज्य को दिल्ली दरबार का एटीएम बना कर रख दिया। भाजपा कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने कई फैसले लिए गए। 15 साल में बीमार राज्य को विकसित राज्य रमन सिंह ने बनाया। यहां के हर क्षेत्र को विकसित करने का काम भाजपा ने किया। छत्तीसगढ़ी भाषा को दर्जा दिलाने का काम बीजेपी ने किया। 150 दिन तक रोजगार देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ को बनाया था, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दिल्ली दरबार के लिए एटीएम बना दिया। भूपेश बघेल की सरकार कटकी और बटकी की सरकार है, यहां 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में इनके अधिकारी जेल में है। साढ़े पांच सौ करोड़ का कोयला घोटला किया गया। गोबर में घोटाला सट्टा ऐप का घोटाला किया गया, यहां विकास करने वाली सरकार की जरूरत है। 33 प्रतिशत आरक्षण माताओं बहनों को देने का काम किया, राजनांदगांव में 370 करोड़ का मेडिकल कॉलेज दिया,हमने 3 लाख एक हजार करोड़ छत्तीसगढ़ सरकार को दिया। नक्सलवाद पर नकेल कसा, 2 करोड़ गरीबों को 5 लाख का स्वास्थ्य कवर दिया।, सवा तीन सौ वादों से मुकर गई कांग्रेस, कांग्रेस छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली पहुंचाने का काम कर रही, 38 लाख किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए।, 11 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के घर दिए।
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद संतोष पांडेय समेत डोंगरगढ़, खुज्जी, मोहला मानपुर विधानसभा के प्रत्याशी और कई नेता मौजूद हैं. सभा के बाद चार विधानसभाओं के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह, डोंगरगढ़ के प्रत्याशी विनोद खांडेकर, खुज्जी की प्रत्याशी गीता साहू, मोहला मानपुर के प्रत्याशी संजीव शाह शामिल हैं.