15 लाख रुपये की ठगी के मामले में भाजयुमो नेता राहुल परिहार गिरफ्तार, जामुल पुलिस की कार्रवाई
भिलाई। भाजयुमो नेता राहुल परिहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई थी। दुर्ग के नए एसएसपी रामगोपाल गर्ग से जब कांग्रेसियों ने मामले की शिकायत की, तब तुरंत एक्शन लेने जामुल टीआई को निर्देश दिए। इसके बाद जामुल पुलिस ने रविवार सुबह राहुल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। राहुल का सह आरोपी रवि मिश्रा पहले ही दूसरी प्रकरण में जेल में है। दीपक ने जामुल पुलिस को बताया कि बीते 30 जून 2023 को उसने 3 लाख रुपये राहुल को दिए। फिर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से लेकर दो और किस्तों में 12 लाख रुपये दिए। इस तरह उसने राहुल को कुल 15 लाख रुपये दे दिए थे। राहुल ने अपने कर्मचारी रवि मिश्रा के जरिए पांच साल पुरानी एक कार उसके घर के पास लाकर रखवा दिया।
बताया कि कार के मालिकों ने उसे गिरवी रखा है। वो लोग दो से तीन महीने में उसे छुड़ाकर ले जाएंगे। तीन महीने बाद कुछ लोग दीपक के घर आए और कार को अपना बताकर ले जाने लगे। दीपक ने राहुल से संपर्क किया तो उसने कहा कि वो कार दे दे। वो उनसे पैसा दिलवा देगा। यदि उनको कार नहीं मिली तो वो लोग पुलिस के पास चले जाएंगे। इस पर दीपक ने कार उन लोगों को दे दिया। घर से कार ले जाने के बाद दीपक ने राहुल को फोन किया और कहा कि वो उसे उसका पैसा लौटा दे। राहुल गुस्से में गाली-गलौज करने लगा।