क्या आप भी चाहते हैं जादू-टोना सीखना? इस यूनिवर्सिटी में मिलेगी तंत्र मंत्र में PG की डिग्री …
न्यूज रूम| न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की एक्सीटर विश्वविद्यालय जादू और गुप्त विज्ञान के कोर्स की शुरुआत करने की योजना बना रही है, जो शायद दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी हो सकती है जहां इस प्रकार की पढ़ाई की जाएगी।
यहां के प्रोफेसर एमिली सेलोवे ने बताया कि जादू टोना और तंत्र विद्या में दिलचस्पी रखने वालों की कोई कमी नहीं है, और इसे सीखने की इच्छा रखने वाले कई लोग हैं। हमने सोशल मीडिया और सोशल स्टडीज में इस दिशा में एक बढ़ती रुझान देखा है। इस तरह के कोर्स की शुरुआत करने से अनेक छात्र आ सकते हैं।
दरअसल, हम एक पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्स की शुरुआत कर रहे हैं, और आप जानकर और भी हैरान होंगे कि सदियों से जिस मुल्क के लोग तंत्र मंत्र का मजाक उड़ाया करते थे, वहां इसकी पढ़ाई होने जा रही है| सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रोफेसर का कहना है कि जिन समस्याओं का सामना आज के युवा कर रहे हैं, उनका समाधान तंत्र-मंत्र की शक्तियों में छिपा हो सकता है।