वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
न्यूज रूम| आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 14वां मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था| इस मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों के हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की| विरोधी टीम श्रीलंका ने लगातार तीसरी बार हार का सामना किया और अब तक इस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीता है|
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया और पथुम निसंका और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 125 रन की भागीदारी की| पथुम निसंका 67 गेंदों में 61 रन बनाए और फिर आउट हुए| कुसल परेरा ने 82 गेंदों में 78 रन बनाए और फिर आउट हुए| श्रीलंका की टीम ने 43.3 ओवर में ऑल आउट होकर 209 रन बनाए| कुसल परेरा और पथुम निसंका के अर्धशतक की मदद से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की|
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 210 रन का लक्ष्य तय किया और 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया| इस मुकाबले में, प्लेयर ऑफ दी मैच के रूप में एडम जंपा उभरे|इस मैच में, एडम जंपा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए| ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं| जोश इंगलिश ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए| मिचेल मार्श ने 52 रन की पारी खेली| मार्शन लाबुशेन ने 40 रन बनाए और इंगलिश के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया| वहीं ग्लेन मैक्सवेल 31 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे| डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए तो स्टीव स्मिथ अपना खाता नहीं खोल पाए एलबीडबल्यू आउट हो गए|