स्मिथ और वार्नर के बाहर होने से जीता भारत : वकार
कराची। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार युनूस ने साल 2018 में भारतीय टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली 2-1 की जीत को लेकर कहा कि ये सफलता बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के टीम में नहीं होने के कारण मिली थी। स्मिथ और वार्नर गेंद से छेड़छाड़ मामले के कारण प्रतिबंधित थे। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो गयी थी। वहीं वकार से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने आस्ट्रेलिया में 1995 के बाद एक भी टेस्ट नहीं जीता है, तब उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारतीय टीम से कोई श्रेय लेने का प्रयास नहीं कर रहा हूं, उन्होंने अच्छा खेला और वे बहुत अच्छी टीम हैं पर जब उनकी टीम आस्ट्रेलिया में जीती थी तब आस्ट्रेलियाई टीम एक कठिन दौर से गुजर रही थी और उनके ड्रेसिंग रूम में भी अनेक प्रकार की समस्यायें थीं। उस टीम में स्मिथ और वार्नर की भी कमी महसूस की गयी।’’