बोरिद के युवक ने लगाई फांसी, मृतक घर में था अकेला

Dainik Chintak Breaking News 5

पाटन (चिन्तक)। पाटन ब्लाक के ग्राम बोरीद में 20 वर्ष के युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन बीती रात बेटी की एक दो दिन पहले हुई डिलवरी पर उसके ससुराल गए थे। इस पर मृतक घर में अकेला था। अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था। सुबह आवाज लगाई गई नहीं उठने पर पुलिस को सूचना दी गई। जब रूम का दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि कमरे के म्यार में साड़ी का फंदा बनाकर मृतक टिकेश्वर ठाकुर पिता बाबूलाल ठाकुर (20 वर्ष) का झूल रहा है। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन को सौंप दिया है।

रीसेंट पोस्ट्स