जमीन में अधिक मुनाफा दिलाने का ऑफर देकर दोस्त से 2 करोड़ रु. की ठगी, आरोपी फरार

भिलाई। न्यू खुर्सीपार के मकान नंबर 434 में रहने वाले प्रतीक चोपड़ा की रिसाली में ऑटो सेंटर की दुकान है. साल 2018 में जनवरी में होटल फ्लोरेट सुपेला में वह खाना खाने पहुंचा था. इसी दौरान न्यू खुर्सीपार के रहने वाले अनिमेश सिंह से उसकी मुलाकात हुई. अनिमेश सिंह केपीएस नेहरू नगर का छात्र था, और प्रतीक का पुराना दोस्त था.  अनिमेश सिंह ने प्रतीक को बताया कि वह फ्लोरेट होटल का संचालक है. जमीन और धान खरीदने बेचने का काम भी करता है। जमीन में अधिक मुनाफा होने की बात कहकर अनिमेश ने प्रतीक को झांसे में लेना शुरू कर दिया. इसी मुलाकात के बाद अनिमेश ने ठगी की एक बड़ी प्लानिंग बनाई.

अनिमेश ने प्रतीक को दो प्रतिशत मुनाफा कमाने का ऑफर दिया. प्रतीक भी अनिमेश की ठाठबाट देखकर उसके झांसे में आ गया और उसे 2 करोड़ 35 लाख लाख रुपये दे दिए. रुपये देने के काफी दिनों बाद भी प्रतीक को ना मुनाफा मिला ना ही उसके दिए रुपये उसे वापस मिले. कई बार रुपये मांगने के बाद भी नहीं मिलने के बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत खुर्सीपार थाने में की. खुर्सीपार टीआई उमेन्द्र टंडन ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपी अनिमेश सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. अनिमेश सिंह के खिलाफ शिकायत है कि उसने रायपुर के हितेश चौबे, रितेश चौबे, संतोष गुप्ता समेत कई और लोगों के साथ भी ठगी की घटना को अंजाम दिया.