चाय के ट्रेड मार्क को कॉपी करने वाले कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
रायपुर। चाय के ट्रेड मार्क को कॉपी कर अपनी चायपत्ती बेचने वाले कारोबारी पर टिकरापारा पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मेसर्स लक्की ट्रेडर्स के संचालक रावतपुरा कालोनी निवासी यशवंत जैन (49) ने बुधवार शाम मामला दर्ज कराया। यशवंत, जैन चुस्की चाय नाम के रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क से अपने उत्पाद का वर्षों से कारोबार कर रहा है। हाल के दिनों में राजधानी और प्रदेश में इसी नाम से कोई अन्य कारोबारी भी चाय पत्ती बेच रहा था । इससे यशवंत जैन के कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा था। उसने बाजार में डुप्लीकेट प्रोडक्ट की पतासाजी शुरू की। इसपर पता चला कि हरीश गोयल, बसंत गोयल नाम के पिता पुत्र अपनी चाय पत्ती जैन चुस्की के ट्रेड मार्क का इस्तेमाल कर बेच रहे हैं। जो मूल ब्रांड की चाय के उपभोक्ताओं के साथ छल है। पूरी जानकारी लेने के बाद यशवंत ने यह मामला दर्ज कराया। टिकरापारा पुलिस ने ट्रेड मार्क एक्ट 29,103,104 और 420 के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।