संक्रमण के सबसे बुरे दौर में अमेरिका, रोज बढ़ रहे 12 फीसदी कोरोना मरीज
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना संक्रमण सबसे बुरे दौर में पहुंच गया है। देश में संक्रमितों की संख्या 3,86,159 हो गई गई है जबकि 12,244 लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1,373 अमेरिकी मौत का शिकार हो चुके हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा 731 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में जान गंवाने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अस्पताल में लाशों का ढेर लग गया है। कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत के बाद से न्यूयॉर्क राज्य में अब तक 5,489 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति इन दिनों महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले अमेरिका में ही दर्ज हुए हैं जो 12 फीसदी की दर से प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। अमेरिका में कई दिनों से मृतकों की संख्या रोज एक हजार के ऊपर दर्ज हो रही है। हालांकि मौतों की संख्या अब भी इटली और स्पेन में अमेरिका से अधिक है।
ट्रंप बोले, सर्वाधिक परीक्षण से सबसे अधिक मामले
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि देश में कम से कम 17 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है। इस तरह के व्यापक परीक्षण के कारण ही अमेरिका में संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने इतने ज्यादा परीक्षण नहीं किए हैं। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले ज्यादा इसलिए हैं क्योंकि हमने सबसे अधिक परीक्षण किए हैं।