महापौर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं में भारी रोष, आत्मदाह करने की कोशिश भी
रायपुर| महापौर ऐजाज ढेबर, जो रायपुर दक्षिण से टिकट प्राप्त करने की आस में थे, उन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया। इस विषय पर नाराज मुस्लिम समुदाय ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजधानी के सुभाष स्टेडियम में प्रदर्शन कर रहे हैं और मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने की कोशिश भी की। यह बताया जा रहा है कि ऐजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण से टिकट के लिए आवेदन किया था।
गुरुवार को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सुभाष स्टेडियम में इकट्ठा हुए जिसके बाद वे आकाशवाणी चौक में पहुंचकर महापौर को विधानसभा प्रत्याशी बनाने की मांग करने लगे। इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने अपने ऊपर कैरोसिन छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की हालांकि इस दौरान पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया।
कल शाम को, कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें महंत राम सुंदर दास का नाम शामिल है। पार्टी ने उन्हें बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव में उतारा है। इसके अलावा, प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस पार्टी का अपने नेता-कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना हो रहा है। कुछ नेता तो अनिर्दलीय चुनाव लड़ने का विचार बना रहे हैं और अपने समर्थकों के साथ मिलकर नामांकन फॉर्म जमा कर रहे हैं।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कार्यकर्ता सालों से विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्तर तैयारी कर रहे थे| तो उनकी नाराजगी जाहिर है| वहीं उन्होंने कहा कि आलाकमान ने जिनको भी टिकट दिया है वह बहुत अच्छे है और जनता के बीच उनकी पकड़ अच्छी है इसलिए उनकी जीत निश्चित है| फिलहाल, अभी रायपुर के उत्तर विधानसभा सीट का टिकट फाइनल नहीं हुआ है और सस्पेंस अभी बरकरार है| जिसे लेकर महापौर ढेबर आश्वस्त हैं और उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद बनाए हुए हैं|