बोरिस जॉनसन की तबीयत बिगड़ी

0

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया। नियमित टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था लेकिन तबीयत बिगडऩे पर आईसीयू में ऐडमिट किया गया है। 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना से पीडि़त होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें डाउनिंग स्ट्रीट में क्वारंटीन किया गया था। वह अपना कामकाज वहीं से कर रहे थे और देश में लागू किए गए लॉकडाउन की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। विदेश मंत्री डॉमिनिक राब फिलहाल पीएम जॉनसन की जगह कामकाज देखेंगे। बोरिस को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया था जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी थी। जॉनसन ने लिखा, डॉक्टर की सलाह पर कल (रविवार) रात मैं कुछ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था क्योंकि मुझमें अभी भी कोरोना के लक्षण हैं। मैं अपनी टीम के संपर्क में हूं, क्योंकि हम साथ मिलकर इस वायरस से लड़ेंगे और हर किसी को सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, मैं एनएचएस के सभी होशियार स्टाफ का आभार जताना चाहता हूं जो इस कठिन वक्त में मेरा और अन्य लोगों का ख्याल रख रहे हैं। सभी सुरक्षित रहें और एनएचएस व जिंदगियां बचाने के लिए कृपया घरों में रहें।
पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बोरिस जॉनसन के स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, निश्चिंत रहें पीएम बोरिस जॉनसन। आपके जल्द अस्पताल से बाहर आने और पूरी तरह स्वस्थ होने की आशा करता हूं। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी लगातार मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों से संपर्क में हैं और कोरोना वायरस से लड़ाई में सहयोग दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स