भाजपा ने राम नाम जपना पराया माल अपना का काम किया, चुनावी सभा में  BJP पर जमकर बरसे सीएम बघेल

कोंडागांव. सीएम भूपेश बघेल पहले चरण के चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. कोंडागांव लोगों के बीच पहुंचकर सीएम बघेल ने नवरात्रि की बधाई दी. साथ ही मां दंतेश्वरी के जयकारे के साथ सम्बोधन की शुरुआत की. इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा, 5 साल की उपलब्धि के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है, किसान के लिए और सभी वर्ग के लिए सरकार ने काम किया है. इतना ही भूपेश बघेल ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, देश के गृहमंत्री अमित शाह बोल रहे हैं उल्टा लटका देंगे. उल्टा लटकना है तो रमन सिंह को लटका दो. शिक्षा मंत्री बस्तर में जो 300 स्कूल बंद कर दिए थे, उन्हें उल्टा लटका दो.

आगे भूपेश बघेल ने कहा, राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट खुला है. आचार संहिता के कारण हमारे हाथ बंधे हैं, किसानों के खाते में पैसा नहीं डाल पा रहे हैं. कोंडागांव के जिला में पड़ोसी राज्य से भी लोग इलाज करने आ रहे हैं. हमने संस्कृति को बचाने का काम किया. भाजपा ने राम नाम जपना पराया माल अपना का काम किया. हमारी सरकार ने 2 रुपये में गोबर खरीदने का काम किया. इसके अलावा कोदो कुटकी भी खरीदी गई.
आगे भूपेश बघेल ने कहा, सरकार बनने पर जाति जनगणना की जाएगी. इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि, ‘का बात के चिंता है काका अभी जिंदा है.
भूपेश बघेल ने आगे कहा, 20 किंटल धान खरीदी की जाएगी. समर्थन मूल्य पर हम धान खरीदेंगे. मोदी जी आप मत दो, राहुल गांधी हमारे साथ हैं. रमन ने 2 साल का बोनस जो नहीं दिया है, वह भी हम देंगे आप अनुमति दीजिए रमन सिंह.

भूपेश बघेल ने आगे कहा, मोदी जी बस्तर में नगरनार को अडानी को देने वाले हैं. एक बार भी नहीं कहा कि, बस्तर के लिए क्या करूंगा. गृह मंत्री जाकर उल्टा लटकने की बात कहते हैं. कोंडागांव में भाजपा जीती तो सब कुछ भाजपा अडानी को दे देगी. कोंडागांव और छत्तीसगढ़ को बेचना है बचाना है ये आप को तय करना है. आदिवासियों को पहले नक्सलियों के नाम से डराया, अब ईडी और आईटी से भाजपा डरा रही.

रीसेंट पोस्ट्स