दुर्घटना में चुनावी ड्यूटी में तैनात कैमरा मेन की दर्दनाक मौत, प्रधान आरक्षक घायल

आरंग। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर जिले के अंतिम छोर ग्राम पारागांव में बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर अनियंत्रित ट्रक घुस गई. जिससे चुनावी ड्यूटी में तैनात कैमरामैन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक प्रधान आरक्षक घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर जिले के आईजी रतन लाल डांगी, रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी नीरज चंद्राकर, एसडीएम अतुल विश्वकर्मा, सीएसपी कल्पना वर्मा, आरंग थाना प्रभारी एसएन सिंह सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है. पारागांव रायपुर जिले का अंतिम छोर का गांव है, जो नेशनल हाईवे 53 पर है. यहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात है और जिले के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग और वीडियोग्राफी करते है. ट्रक क्र.CG06 GP 5155 सरायपाली से लोहे का सामान लेकर भिलाई जा रहा था. तेज रफ्तार ट्रक पारागांव के पास अनियंत्रित होकर एसएसटी पॉइंट, यात्री प्रतीक्षालय और अस्थायी चेक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया.

घटना में वीडियोग्राफर ग्राम छतौना (फरफौद) निवासी धनंजय धीवर (उम्र 22 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आरंग थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी घायल हो गए हैं. घटना के वक्त आरोपी ट्रक चालक गोपाल सोनवानी और हेल्पर वीरेंद्र सिदार नशे में धुत्त थे. पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है. प्रशासन द्वारा मृतक धनंजय धीवर का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.