आज से नक्सलियों का बीजापुर बंद… गाड़ियों में लगाई आग, फायरिंग की भी सूचना
बीजापुर| नक्सल प्रभावित इलाकों में विधानसभा चुनाव से पहले, नक्सलियों द्वारा अपनी मौजूदगी की घोषणा की गई है| आज, यानी 26 अक्टूबर को, नक्सलियों ने बीजापुर बंद का आह्वान किया है। इसे इस तरह समझा जा रहा है कि नक्सली नेता नागेश पदम के एनकाउंटर में मारे जाने से नक्सली नाराज हैं, उसके बाद ही उन्होंने बंद का आह्वान किया है। इस बंद के चलते इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सर्चिंग भी तेज कर दी गई है। बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए अलग से भी कंपनियां मंगाई गई है, जिससे वोटिंग के दौरान नक्सली उत्पात न मचा सकें।
पहले, नक्सलियों ने बीजापुर हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी थी। दो बसों को रोका गया था, और एक बस पर नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर उसे वापस बीजापुर की ओर लौटा दिया गया, जब तक दूसरी बस के साथ कोई कार्रवाई करते| तब तक सुरक्षाबलों की टीम वहां पहुंच गई| टीम ने बस को सुरक्षित रायपुर की ओर रवाना कर दिया| अब बीजापुर नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल किया गया है। बीजापुर के एएसपी ने इस बात की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार बीजापुर के थाना जांगला के जैवारम और बरदेला में नक्सलियों ने पहले सड़क को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन उन्हें पूरी तरह से सड़क को ब्लॉक करने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद, ब्लॉक सड़क को खुलवाया गया है। अब बीजापुर नेशनल हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से हो रहा है, और बीजापुर पुलिस नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं नक्सलियों की तरफ से बीजापुर के नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर फायरिंग की बात सामने आई थी. जिसका पुलिस अधिकारियों ने खंडन किया है।