नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को मिला पहला गोल्ड, पढ़ें किस ने दिलाया प्रदेश को पदक

गोवा| नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है, जिसमें वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी ने फाइनल में शानदार उपस्थिति बनाते हुए यह मेडल प्राप्त किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश के 28 राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया था|

इस बार, गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के 28 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी इस महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता में अपने दम पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे तो हर बार प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि छत्तीसगढ़ को गोल्ड पदक मिला हो|

इस महत्वपूर्ण जीत का श्रेय वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में ज्ञानेश्वरी यादव को जाता है, जिन्होंने फाइनल में महत्वपूर्ण जीत हासिल की। वहीं बैडमिंटन में आकर्षी कश्यप को सेमीफायनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ब्रांज मेडल मिला। नेशनल गेम्स 28 अक्टूबर तक होंगे।

गोवा में आयोजित हुए नेशनल गेम्स में देश भर से लगभग 1 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। जिसमें 24 अक्टूबर को बैडमिंटन व 25 अक्टूबर को वेटलिफ्टिंग के मुकाबले हुए। इसमें पुरूष वर्ग में विजय कुमार माहेश्वरी व महिला वर्ग में राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव ने हिस्सा लिया। विजय को 5वां स्थान हासिल हुआ लेकिन ज्ञानेश्वरी ने पहला स्थान हासिल किया।

ज्ञानेश्वरी ने स्नैच में 80 और क्लीन एंड जर्क में 97 किलो मिलाकर कुल 177 किलोग्राम वजन उठाए। ज्ञानेश्वरी का मुकाबला हरियाणा के प्रीति ने कुल 174 किलो वनज उठाया। इस तरह ज्ञानेश्वरी ने प्रीति को हराकर पहले स्थान पर रही।

रीसेंट पोस्ट्स