रायपुर जिले के 6 कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल, ढोल-बाजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी हुए एकजुट

रायपुर। जिले में गुरुवार को 6 कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल-बाजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी एकजुट हुए। वहीं सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज भी प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे।
कांग्रेस पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके बाद से लगातार सीएम भूपेश बघेल अलग-अलग जिलों के प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हो रहे हैं। नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों में धरसींवा छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण पंकज शर्मा, रायपुर उत्तर कुलदीज जुनेजा, रायपुर दक्षिण महंत राम सुंदर दास, रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय, अभनपुर धनेंद्र साहू शामिल है। तय समय से बाकी प्रत्याशियों के साथ सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन भी दाखिल कर दिया।
बाहर निकल कर जब अपनी गाड़ी में बैठने वाले थे तभी महंत अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। हालांकि सीएम फिर से लौटे और राम सुंदर दास के नामांकन में भी शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, लोगों को पता है बीजेपी वह सब नहीं करेगी जो कांग्रेस ने किया है और आगे करने वाली है, बात गारंटी की नहीं है, बात भरोसे की है जो लोगों को सिर्फ कांग्रेस पर है।