एंबुलेंस में ही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, डिलवरी के बाद महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरकार द्वारा संचालिज 108 एंबुलेंस में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी। 108 में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की सूझबूझ काम आई और महिला का प्रसव सफलता पूर्वक कराया गया। डिलवरी के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला व उसके दोनों जुड़वा बच्चे स्वस्थ्य हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरडीए कालोनी बोरिया खुर्द निवासी लता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने डायल 108 को सूचना दी। ईएमटी मलेश्वरी पटेल और पायलट ढलेश्वर साहू सूचना के बाद मौके पर राहुल पर पहुंचे। महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट कर हास्पिटल के लिए रवाना हुए। इससे पहले की एंबुलेंस अस्पताल पहुंचती पचपेड़ी नाका के पास लता यादव की प्रसव पीड़ा अत्याधिक बढ़ गई।
खतरे को देखते हुए पायलट ढलेश्वर ने एंबुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा किया। इसके पश्चात ईएमटी मलेश्वरी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ईआरसीपी के माध्यम से डाक्टर से संपर्क किया। डाक्टर की सलाह के अनुसार प्रसव प्रक्रिया शुरू की गई। कुछ देर में महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। सफल डिलीवरी के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।