छत्तीसगढ़ में, आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी

रायपुर| छत्‍तीसगढ़ में एक नवंबर से, जिसका मतलब आज से है, सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। धान खरीदी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार, सरकार धान खरीदने केंद्रों में बायोमेट्रिक मशीनों का उपयोग करने की शुरूआत कर रही है। हालांकि, वह केंद्र जहाँ बायोमेट्रिक मशीन नहीं है, वहां पर मैन्युअल धान खरीदी की जाएगी। प्रारंभिक अनुमान है कि पहले ही दिन ही धान खरीदी केंद्रों में किसानों की भारी संख्या पहुंच सकती है।

समितियों में अब प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान और प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीदी की जाएगी। यह बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कुल 25 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। सरकार ने 2023-24 में किसानों से प्रति एकड़ 15 के बजाय 20 क्विंटल धान खरीदने का ऐलान किया है और इस वर्ष धान खरीदी के लिए निर्धारित लक्ष्य 125 लाख मीट्रिक टन को पूरा करने की बात कही गई है।

रीसेंट पोस्ट्स