वाहनों की जांच में, एक करोड़ से अधिक का सोना और नगद जब्त

कोण्डागांव| विधानसभा चुनाव के दौरान, कोण्डागांव की पुलिस पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है। 31 अक्टूबर की शाम को, कोण्डागांव पुलिस द्वारा गुजरने वाले वाहनों की जांच नेशनल हाईवे 30 पर मर्दापाल तिराह से शुरू की गई, जिसमें एक करोड़ 14 लाख रुपए के गहने और नगद रकम बरामद की गई हैं। वर्तमान में, जब्त की गई रकम और गहनों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

कोण्डागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र में मर्दापाल तिराहा से जगदलपुर की ओर जाने वाली सभी वाहनों की जांच मंगलवार की शाम को की जा रही है। एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि मर्दापाल चौक में वाहनों की जांच करते समय, अलग अलग वाहनों से सोना और नगद रुपए जब्त किए गए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स