नामांकन पत्रों की जांच में, 18 उम्मीदवार चुनावी प्रक्रिया से बाहर

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का मुख्य चरण पूरा हो गया है। इस चरण के अंत में, नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें 6 विधानसभा सीटों से नामांकन करने वाले 18 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, इन उम्मीदवारों को चुनावी प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।

इस चुनाव के लिए, 6 विधानसभा सीटों पर नामांकन के लिए कुल 135 उम्मीदवारों ने बिलासपुर में अपने नामांकन पत्र और शपथ पत्र जमा किए थे। अब, 18 उम्मीदवारों के नामांकन के खारिज होने से केवल 116 उम्मीदवार बचे हैं। अब इन 116 उम्मीदवारों में से कितने चुनावी मैदान में होगें यह बात तो 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही पता चलेगी। जिसके बाद चुनाव चिन्हों का आबंटन प्रत्याशियों को किया जाएगा।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महापौर रामशरण यादव ने भी बेलतरा से उम्मीदवारी करने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन उनका नामांकन किन्ही कारणों से खारिज हो गया।

रीसेंट पोस्ट्स