रायपुर पुलिस की सफाई, बताया महादेव सट्टा एप को प्ले स्टोर से हटवाया, अब तक कीं 36 FIR
रायपुर| महादेव सट्टा एप के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उछलने के बाद, रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की अहम जानकारी साझा की है। इस ऐप को दुबई से संचालित किया जाता है और ED द्वारा छत्तीसगढ़ में निष्पादित कार्रवाही जारी है, जिसके तहत मुख्यमंत्री पर आरोप लगे हैं। एक समाचार रिपोर्ट ने रायपुर के सीनियर पुलिस अधिकारी का भी नाम उठाया है, और उसके बाद पुलिस ने बताया कि उन्होंने महादेव सट्टा एप के साथ क्या कार्रवाई की है।
रायपुर पुलिस ने बताया है कि महादेव बेटिंग एप पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में Google को correspondence किया गया था कि playstore से Mahadev Book App को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह App हट गया था।
दुबई से संचालित महादेव ऐप के प्रमुख संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, को रायपुर पुलिस ने अपने यहाँ के मुकदमे में आरोपिय घोषित किया है, और जून महीने में ही इन दोनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।
महादेव ऐप के खिलाफ रायपुर पुलिस ने लगातार कई कार्रवाहियों की जरूरत को पहचानी है। महादेव ऐप के खिलाफ रायपुर पुलिस ने 36 FIR दर्ज की हैं। इस कार्रवाही के तहत, रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों और शहरों में भी रेड कार्रवाही की है, और वहां के पैनल ऑपरेटर्स को भी पकड़ा है। इस कार्रवाही के दौरान 235 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप और 500 से अधिक खातों को फ्रीज कराया गया है।