सीधे कार से पहुंच सकेंगे अमरनाथ गुफा, BRO की बड़ी उपलब्धि

श्रीनगर| एक बीआरओ अधिकारी ने बताया कि वे डुमैल (गांदरबल जिले में) से अमरनाथ गुफा तक काम के लिए एक ट्रक और छोटे पिकअप वाहनों का उपयोग किया। उन्होंने कहा, ‘हमें गुफा पर बहुत सारा सामान ले जाना था और हमें वहां पर कई स्थायी काम करने थे।’ उन्होंने इसके बाद जोड़ा, “हमने बहुत ही कम समय में वहां पहुंच जाने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि हमें हिमपात से पहले वहां पहुंचना था।”

अधिकारी ने कहा कि अभी, संगम आधार से गुफा तक और संगम टॉप रोड से बालटाल होते हुए लगभग 13 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है, जिससे तीर्थयात्री अमरनाथ के लिए अधिक सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए पहलगाम और बालटाल दो मार्ग हैं, जो अनंतनाग और गांदरबल जिलों में हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस वर्ष अप्रैल में घोषणा की थी कि श्री अमरनाथ तीर्थयात्री के लिए पवित्र अमरनाथ गुफा तक 110 किलोमीटर लंबा अमरनाथ मार्ग बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 5300 करोड़ रुपये होगी।